In February last year, the corona epidemic spread in the country and in March the government had to declare a lockdown. Because of which the budget of the common man derailed. People were hoping that the government would reduce inflation to help them, but this did not happen, the prices of petrol, diesel and LPG reached their highest levels in the last few months. Now in this matter, Union Petroleum Minister Dharmendra Pradhan said that prices of petrol, diesel and LPG are now coming down. This will be further reduced in the coming days.
पिछले साल फरवरी में कोरोना महामारी देश में फैली और मार्च में सरकार को लॉकडाउन का ऐलान करना पड़ा। जिस वजह से आम आदमी का बजट पटरी से उतर गया। लोगों को उम्मीद थी कि सरकार उनकी मदद करने के लिए महंगाई कम करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, पिछले कुछ ही महीनों में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। अब इस मामले में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतें अब कम होने लगी हैं। आने वाले दिनों में इसे और कम किया जाएगा।
#PetrolPrice #DharmendraPradhan